41 majdoor surang

Uttarkashi Tunnel Rescue: बस 'एक अर्नाल्ड' काफी है!

Submitted by webmaster on Wed, 11/29/2023 - 02:45
Body
अर्नाल्ड डिक्स ने आकर सिचुएशन को बदल दिया. अर्नाल्ड के आने से पहले ऐसा लग रहा था कि ऑपरेशन सक्सेसफुल नहीं हो पाएगा. अर्नाल्ड टेक्निकल एक्सपर्ट हैं और स्थानीय भावनाओं का भी ख्याल रखते हैं इसलिए वो पहले दिन भी साइट पर बने मंदिर पर गये थे और आज जब ऑपरेशन खत्म हो रहा था तब भी वो मंदिर के सामने बैठे दिखे. प्रोजेक्ट के निर्माण से लेकर टेक्नीकल तक हर चीज का सुरक्षा के लिहाज से ख्याल रखते हुए आर्नोल्ड डिक्स के नेतृत्व में काम पूरा किया जाता है. अंडरग्राउंड काम करते हुए क्या-क्या दिक्कतें सामने आ सकती हैं, क्या-क्या खतरे हो सकते हैं, इनसे कैसे बचाए जाए, ये सब सलाहें आर्नोल्ड डिक्स प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों को देतें हैं. उन्हें दुनियाभर में जमीन में सुरंगे बनाने के एक्सपर्ट के तौर पर जाना जाता है.
Date Aired
Date Published
Date Updated
Section Type
Show
Thumbnail
Uttarkashi Tunnel Rescue: बस 'एक अर्नाल्ड' काफी है!
Video Url
https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_NEWS/281123_ZNYB_DESH_FULL.mp4/index.m3u8
Language